पति, पत्नी और बच्चों के लिए शिक्षाएँ (इफिसियों 5-6)

पति, पत्नी और बच्चों के लिए शिक्षाएँ (इफिसियों अध्याय 5-6)
श्रेणी शिक्षा बाइबल संदर्भ
पत्नी “हे पत्नियों, अपने पतियों के अधीन में रहो जैसे प्रभु के अधीन में रहती हो।” इफिसियों 5:22
पति “हे पतियो, अपनी पत्नियों से प्रेम रखो, जैसे मसीह ने कलीसिया से प्रेम करके अपने आप को उसके लिये दे दिया।” इफिसियों 5:25
पत्नी “इस कारण हर एक पत्नी अपने पति का आदर करे।” इफिसियों 5:33
पति “वैसे ही पतियों को भी अपनी पत्नी से अपने शरीर के समान प्रेम रखना चाहिए। जो अपनी पत्नी से प्रेम रखता है वह अपने आप से प्रेम रखता है।” इफिसियों 5:28
बच्चे “हे बालको, प्रभु में अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करो, क्योंकि यह उचित है।” इफिसियों 6:1
बच्चे “अपने पिता और माता का आदर करना। यह पहली आज्ञा है, जिस के साथ प्रतिज्ञा भी है।” इफिसियों 6:2
पिता “हे पितरों, तुम अपने बालकों को क्रोध दिलाकर चिढ़ाओ नहीं, परन्तु उन्हें प्रभु की शिक्षा और चितावनी देते हुए पालो।” इफिसियों 6:4

Post a Comment

0 Comments