पुरुष संतान के मारने की फारो की आज्ञा - कामोसे पट्टिका

 

पुरुष संतान के मारने की फारो की आज्ञा - कामोसे पट्टिका 2

'“जब तुम इब्री स्त्रियों को बच्चा उत्पन्न होने के समय प्रसव के पत्थरों पर बैठी देखो, तब यदि बेटा हो तो उसे मार डालना, और बेटी हो तो जीवित रहने देना।” '
निर्गमन 1:16
निर्गमन की किताब संबंधी अध्ययन करते है हम पाते है की पुरातत्व उत्खनन में अनेक सबुत मिले है जो इस किताब में वर्णित घटनाओ की विश्वसनियता को साबित करते है।
इस से पहले हमने इस्राएली लोगो के इस्राएल में प्रवेश और गुलामी और कठिण परिश्रम के बारे में सबुतो को देखा है। (https://www.facebook.com/.../permalink/2944369735808197/)

निर्गमन 1:15-22 में हम फारो राजा की आज्ञा को पाते है, जो इस्राएल में पैदा होनेवाले पुरुष संतान को मारने की आज्ञा देता है।
इजिप्त से प्राप्त कामोसे पट्टिकाओ में पट्टीका क्रमांक 2 फारो कमोसे के राजाज्ञा के बारे में लिखा हुआ है। पुरातत्व विदवान मानते है की उस समय कामोसे नामक फारो उस समय फारो था जिसने यह फर्मान निकाला था। इस पट्टिका में लिखा है... ‘अवारिस की महिलाएं गर्भधारण नहीं करेंगी, उनके शरीर के भीतर उनके दिल नहीं खुलेंगे...’ (the women of Avaris will not conceive, their hearts will not open within their bodies . . .)
इस पट्टिका में वर्णित भाग रामसिस में आता है। जो दो नदीयो के बिच का भुभाग था।
इस पट्टिका लेख और बाइबल में वर्णित घटना में हम अभुतपुर्व समानता पाते है।
निर्गमन में हम पाते है की परमेश्वर ने इस कठिणाई में भी उनकी सहायता की।

Post a Comment

0 Comments