विल्यम एफ. अलब्राईट (William F. Albright)

 

विल्यम एफ. अलब्राईट (William F. Albright)

जन्म: 24 में 1891
मृत्यु: 19 सप्टेम्बर 1971 (80 साल)
विल्यम एफ. अलब्राईट एक अमेरिकन पुरातत्व वैज्ञानिक, पवित्रशात्र के विद्वान, भाषा शास्त्रज्ञ, मिट्टि के पात्र के परिक्षण में निपुण थे।

पवित्रशास्त्र पुरातत्व संबंधी उनके काम:

उनका जन्म चिली के कोकीम्बो में हुआ, वे अमेरिकन मिशनेरी विल्बर अलब्राईट के 6 वे बेटे थे। 1916 में उन्होने हॉपकिन विश्वविद्यालय से तत्वज्ञान विषय में डॉक्टर डिग्री हासिल की, जो बोल्टिमोर, मेरीलैंड में स्थित था। वे अमेरिकन स्कुल ऑफ ओरिएंट्ल रिसर्च इन जेरुशलेम के निर्देशक भी थे, 1022-1929 और 1933-1936 में उन्होने इस्राएल में महत्त्वपूर्ण पुरातत्व के खोज का काम किया, जो इस्राएल के गिबिह (तेल-एल-फल) और तेल बैत मिर्झिम (1926, 1928, 1930 1932) इन जगह पर था।
अलब्राइट को 1948 में डेड सी स्क्रॉल (Dead Sea Scrolls) के प्रमाणीकरण में उनकी भूमिका के लिए लोगो के बिच में जाने जाते है। लेकिन बाइबिल के पुरातत्व के अग्रणी सिद्धांतकार और व्यवसायी के रूप में उनकी विद्वता को प्रतिष्ठित किया गया, "पुरातत्व की वह शाखा जो सामाजिक और राजनीतिक संरचना, धार्मिक अवधारणाओं और प्रथाओं और अन्य मानवीय गतिविधियों और संबंधों पर प्रकाश डालती है जो बाइबल में पाए जाते हैं। बाइबिल में वर्णित लोगों के बारे में।

सन्मान

अपने जीवन काल में किये हुए शोध और कामों के कारण उन्हे कही पारितोषिक, सन्मान, अनेक सन्मानिय पदवी, स्मारक चिन्हो से सन्मानित किया गया है। उन्हे ‘यकिर यरुशलेयिम’ नाम देके जो यरुशलेम का सर्वोच्च सन्मान से नवाजा गया। यह सन्मान किसी गैर-यहुदी को पहली बार दिया गया था। सप्टेम्बर 1971 में उनके मृत्यु के पश्चात उनके काम की प्रेरणा से कही विद्वान इस विषय में तैयार हुए, और विशेषज्ञ बन गय जो विल्यम ने सुरु किया था। अमेरिकन स्कुल ऑफ ओरिएंट्ल रिसर्च इन जेरुशलेम को अल्ब्राईट इंस्टुटुड ऑफ आर्कियोलॉजिकल रिसर्च के नाम से जाना जाने लगा। यह इस क्षेत्र में काम करने के लिये उनका सन्मान था।

उनकी रचनाए को प्रकाशित हुई

• The Archaeology of Palestine: From the Stone Age to Christianity (1940[34]/rev.1960)
• From the Stone Age to Christianity: Monotheism and the Historical Process, Johns Hopkins Press, 1946
• Views of the Biblical World. Jerusalem: International Publishing Company J-m Ltd, 1959.
• Yahweh and the Gods of Canaan: An Historical Analysis of Two Contrasting Faiths (1968)
• Matthew (with C. S. Mann) in the Anchor Bible series (1971) ISBN 9780385086585
• The Biblical Period from Abraham to Ezra
• Albright, William F. (1923). "Interesting finds in tumuli near Jerusalem". Bulletin of the American Schools of Oriental Research. 10 (April):
• Albright, William F. (1953). "New Light from Egypt on the Chronology and History of Israel and Judah". Bulletin of the American Schools of Oriental Research.
उनके कुछ लेक्चर्स : निचे दिये गए लिंक से सुन सकते हो।

Post a Comment

0 Comments