गेजेर कॅलेण्डर (Gezer calendar)

 गेजेर कॅलेण्डर (Gezer calendar)

एक छोटा मुलायम चुने का पत्थर जिसे 1908 में आर. ए. एस. मेकलिस्टर द्वारा तेल एल-जजीरा, पुराने शहर गेजेर के पास खोजा गया, यह एक शिलाखण्ड है, जिसपर पुरातन हिब्रु लिपी से पलिस्तिनी कृषि संबंधी जानकारी पाई जाती है।

यह शिलालेख लगभग ई. पू. 925 का है। इसमेन मासिक एवं द्वि मासिक काल्खण्डो में कटाई, विशिष्ट फसलों हेतु योजना आदि स्थित है, जो इस्राएल के बाहरी भाग में लोगो के इतिहास एवं संस्कृति की पृष्ठभूमी को समझने हेतु एक महत्त्व्पूर्ण कडी है गेजेर कॅलेण्डर इस्तम्बूल (तुर्की) के मुझियम में रखा हुआ है।
जिसपर इस प्रकार से लिखा हुआ है, (मुल इब्रानी प्राचीन भाषा में है- उसे यहा अंग्रेजी में लिखा है)
yrḥw ʾsp yrḥw z
rʿ yrḥw lqš
yrḥ ʿṣd pšt
yrḥ qṣr šʿrm
yrḥ qṣrw kl
yrḥw zmr
yrḥ qṣ
ʾby [h]
उन्होंने पाठ का अनुवाद इस प्रकार किया है:
दो महीने फसल की कटाई (अक्टूबर, नवंबर - हिब्रू कैलेंडर Tishrei, Cheshvan में)
दो महीने रोपण (दिसंबर, जनवरी- किसलेव, टेवेट)
दो महीने देर से बुवाई (फरवरी, मार्च- श्वात, अदार)
एक महीना गुडाई का (अप्रैल- निसान)
एक महीना की कटाई जौ (मई-इयार)
एक महीने काटना और अनाज मापने (जून-सिवान)
दो महीने अंगुर छंटाई (जुलाई, अगस्त-तममुज़, एव)
एक महीने की गर्मियों में (सितंबर – एलुल)
कुछ विद्वानो का अनुमान है यह एक गीत हो सकता है जो पढने वाले बच्चे स्मरण रख सके, या कोई लोक गीत, और कुछ विद्वान मानते है की यह किसानो से करों को संग्रह करने के लिए बनाया गया होगा।
इस शिलालेख को कदाचित 'अबिय्याम' ने खुदवाया है, यह नाम पवित्र शास्त्र में कही बार पाया गया है। जिसका मतलब है यहोवा मेरा पिता है, (1 राजा 14:31)

Post a Comment

0 Comments