प्राचीन यहुदी मंदिर के निकट पाया गया ‘चेतावणी’ का पत्थर

 प्राचीन यहुदी मंदिर के निकट पाया गया ‘चेतावणी’ का पत्थर

चुने के पत्थर से बना यह शिलालेख, यरुशलेम में प्राचीन यहुदी मंदिर के बहुत ही निकट मिला। यहुदी पवित्रस्थान हराम अल सरिफ से लगभग 50 मिटर के दुरी पर। इससे यह साबित होता है की प्राचिन यहुदी मंदिर इस स्थान से ज्यादा दुर नहीं था। ऐसे कुछ निर्देश देनेवाले शिलालेख, हेरोद ने जो पहली शताब्दी में, मंदिर में लगवाये थे।
इस प्रकार के दो शीलालेख मिले है, एक इस्राएल के पुरातन वस्तु संग्रालय में है जो कोनो में तुटा हुआ और कुछ खण्डित है और दुसरा जो पूर्ण रुप में सही सलामत है वह इस्तम्बुल के पुरातन वस्तु संग्रालय में है। जिसे फ्रेंस पुरातत्व विद्वानो ने खोज निकाला था।
यह शिलालेख एक चेतावणी है, जो ग्रिक भाषा में निर्देश देती है, इसपर लिखा है, “ कोई भी अन्यजाती बाडे के अंदर और पवित्रस्थान के आसपास प्रवेश न करे, यदी कोई ऐसे करता हुआ पाया गया तो वह अपने आप के प्राण के लिये दोषी पाया जाएगा।“ (“No foreigner may enter within the balustrade around the sanctuary and the enclosure. Whoever is caught, on himself shall he put blame for the death which will ensue.”)

Post a Comment

0 Comments