दाऊद और यहुदा राज्य के उदय के अस्तित्व के सबूत
साथ ही अब्राहम, मूसा, निर्गमन, यहोशू और उसके द्वारा युद्धों में विजय इन सभी पर इन लोगो के द्वारा वादविवाद के द्वारा हमला हुआ।
1993 में अवरहम बीरान ऑफ हिब्रू यूनियन कॉलेज ने तेल दान उत्तरी इसराइल में एक उत्खनन में एक शिलालेख पाया, जो ई. स. पू. 9 वी शताब्दी का था। जिसपर अरामिक भाषा में लेख लिखा हुआ मिला, जिसमें दाऊद के नाम का स्पष्ट उल्लेख मिला। उसपर ’दाऊद का घर’ यह वाक्यांश लिखा हुआ है। इसके साथ ही मेशा स्तंभलेख जैसे स्तंभलेख मिले है, जिनपर भी यही वाक्यांश ’दाऊद का घर’ लिखा हुआ पाया गया है। खिरबेत क्वीयापा में हुए उत्खनन जो इसराइल या पलिस्तीनी सीमा पर है, साबित किया की यहूदा राज्य (दक्षिण इसराइल) का उदय 10 से 11 शताब्दी के दौरान था।
इन खोजों ने दाऊद के और उसके राज्य को लेकर वादविवाद को खत्म कर दिया।
#इस्राएल #शमुवेल_किताब_के_पुरातत्व_सबुत #पुराने_नियम_के_पुरातत्व_सबुत #दाऊद #यहूदा_राज्य
0 Comments