सुलैमान की शहरपनाह की दीवार
पुरात्त्व खोजकर्तासो को सुलैमान द्वारा बनाई गई शह्र्पनाह की दीवार मिली जो ई.स.पू. 1000-901 के बीच बनाई गई थी।
यह दीवार 70 मिटर लंबी, 19 मिटर उंची है। यह दीवार ओफेल नाम्क स्थान पे है, मंदिर के पहाड़ के दक्षिण के दीवार और दाऊद के नगर के बीच में यह शहरपनाह की दीवार है। 1 राजा 9:15 में सुलैमान द्वारा इसके निर्माण का हम वर्णन पाते है।
1 राजा 3:1 में भी इस दीवार का वर्णन है पढे
फिर राजा सुलैमान मिस्र के राजा फ़िरौन की बेटी को ब्याह कर उसका दामाद बन गया, और उसको दाऊदपुर में लाकर जब तक अपना भवन और यहोवा का भवन और यरूशलेम के चारों ओर की शहरपनाह न बनवा चुका, तब तक उसको वहीं रखा।
इस जगह मिट्टि के बडे बडे जार/मटके मिले है। जो पुरातत्व जांच में ई.स.पू. 1000 के होने के प्रमाण मिले है। इन्हे पानी भरके रखने के लिये इस्तेमाल किया जाता था। यहाँ मिले हुए जार अभीतक मिले हुए बरतनो में सबसे बडे है। जो 3.7 फिट उंचे थे। जिन पर ‘राजा के लिये’ लिखा हुआ था। यह स्पष्ट करता है की यह मटके सरकारी कामकाज के लिए समर्पित थे।
0 Comments