इस्राएल देश का ऐतिहासिक कालक्रम
कुलाधिपति (ई.स.पू. 2166-1805)
ई.स.पू. 2166-1991 अब्राहम
ई.स.पू. 2066-1886 इसहाक
ई.स.पू. 2005- 1859 याकुब
ई.स.पू. 1914- 1805 युसुफ
ई.स.पू. 1884 युसुफ मिस्र का प्रधान बना
ई.स.पू. 1876 याकुब और उसका परिवार मिस्र में
मिस्र इस्राएल की जनसंख्या का बढना और वहा गुलामी के 430 साल
ई.स.पू. 1529-1407 अहरोन
ई.स.पू. 1526-1406 मुसा
ई.स.पू. 1446 पहला फसह और मिस्र के गुलामी से निकल कर कनान की और प्रस्तान
इसके आगे लगभग 40 साल इस्राएल सीन के जंगल और कादेश बर्निया में भटकता रहा, मुसा के मृत्यू के पश्चात यहोशु ने इस्राएल का नेतृत्व किया। कनान और पलिस्तिन पर प्रवेश और विजय ई.स.पू. 1446-1350
ई.स.पू. 1350 न्यायियों का दौर आरम्भ हुआ
इस्राएक का राज्य- राजाओ का कार्यकाल
ई.स.पू. 1100-1060 शिलोह में एली याजक
ई.स.पू. 1060-1020 शमुवेल न्यायी और भविष्य्वक्ता
ई.स.पू. 1051-1011 राजा शौल
ई.स.पू. 1011-971 राजा दाऊद
ई.स.पू. 971-931 राजा सुलैमान
ई.स.पू. 960 के आसपास सुलैमान ने परमेश्वर का भवन का काम पूर्ण किया
इस्राएल के राज्य का विभाजन ई.स.पू. 931
दक्षिणी राज्य इस्राएल ई.स.पू. 931-722
ई.स.पू. 722 में इस्राएल राज्य को अश्शुर के राजा तिग्लत्पिलेसेर ने पुर्णता काबिज कर दिया तब पेकह इस्राएल का अंतिम राज था, इसके बाद यह राज्य कभी भी स्थापित नहीं हो पाया।
उत्तरी राज्य – यहुदा ई.स.पू. 931-586
इस राज्य का अंत ई.स.पू. 586 में नबुकदनेस्सर इस यहुदा राज्य का अंत कर दिया, तथा यहुदा राज्य के लोगो को बंदी बनाकर बेबिलोन साम्राज्य में ले जाया गया।
इसके आगे का इतिहास हम अगले कुछ पोस्ट में संक्षिप्त विवरण के साथ देखेगे।
0 Comments