’यरुब्बाल’ (गिद्योन) संबधी महत्त्वपूर्ण पुरातत्व खोज

 'यरुब्बाल' (गिद्योन) संबधी महत्त्वपूर्ण पुरातत्व खोज

3100 साल पुराना मिट्टी के बर्तन (जग)

के टुकड़े की खोज जिसपर पवित्र शास्त्र के न्यायियो की किताब में वर्णित गिद्योन से संबंधित पांच अक्षर वाला नाम लिखा है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी खबर के अनुसार (July 12 2021) ज्यूडियएन तलहटी पे उत्खनन के दौरान एक छोटे जग का मिट्टी का टुकड़ा मिला है, जो 1100 ई.स. पू. का पुरातत्ववेत्ताओ के द्वारा बताया जाता है। इसपर पांच अक्षरों में ’यरुब्बाल’ लिखा हुआ पाया गया है। यह कनान के सुरवाती लिपि में लिखा हुआ है। जो उस खोई हुई कड़ी का भाग है जिस लिपि को 12 वी से 10 शताब्दी के दरम्यान कनानी लोग इस्तेमाल किया करते थे।

माना जा रहा है की न्यायियों की किताब की यह प्रथम सबूत है, जो इस किताब में वर्णित किसी व्यक्ति का नाम सीधे सीधे उल्लेख करता हो।

यह जानकारी सोमवार 12 जुलाई 2021 को येरूशलम ’जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजी’ (JJ AR) में प्रकाशित हुई है। जिसे प्रोफेसर बार-लान, प्रोफेसर अब्राहम फॉस्ट, हिब्रू यूनिवर्सिटी प्रोफेसर जोसेफ गारफिंकल और हिब्रू यूनिवर्सिटी रिसर्चर डा. मेडलेन ममकुओगल द्वारा संपादित किया गया है।

’यरुब्बाल’ यह नाम न्यायियों की किताब में गिद्योंन को दिया गया था। न्ययीयो 6:32


BUY AND SUPPORT US VIA AMAZON

https://amzn.to/3uOw5kn

संदर्भ
https://www.timesofisrael.com/five-letter-inscription-inked-3100-years-ago-may-be-name-of-biblical-judge/

Post a Comment

0 Comments