छाप, मुहर, या सील (Seals) और उसके प्रकार (भाग - एक) (इस्राएल के समय के सील)
1) यह छाप खासकर राजाओ या मंत्रीयो द्वारा सरकारी आदेश या दस्तावेजो पर लगाए जाते, (एस्तेर 8:8)
2) साथ ही कही ऐसे वाचाए, शपथ पत्र जिन्हे सील या छाप के द्वारा अधिकृत किया जाता था। (नहेम्याह 9:38)
3) जमीन खरेदी, प्रशंसा पत्र, आदी पे राजा या अधिकारीयो या करार करने वाले दो पक्ष की छाप होती। जो स्मरण रखने और अधिकार साबित करने के समय काम आती। (तुलना 1 कुरि 9:2)
4) यह छाप या सील प्रस्तुत व्यक्ति, राजा, अधीकारी, करार करने वाले दो पक्ष या लोग इनकी पहचान करनेवाली होती थी।
5) जैसे आज हस्ताक्षर वैसे ही छाप या सील उन दिनो में महत्त्वपूर्ण थी। (1 राजा 21:8)
साधारणतः यह छाप या सील गिली मिट्टी या नरम धातु के होते जिसपर अंगुठी जिसपर राजा का नाम और अधिकार चिन्ह खुदा हुआ होता उससे उस गिली मिट्टि के तुकडे पर धसा के छाप तैयार किया जाता। वह छाप का तुकडा दस्तावेज, या बक्से पर लगाया जाता। जो इस बात का चिन्ह होता की दस्तावेज अधिकृत है, अभी तक खोले नहीं गये है। बाद में इस मिट्टि के छाप को फेक देते या दस्तावेजो के जला दिए जाते। यही कारण है की आग में पकने के कारण वे पुरातत्व उत्खनन के समय में बडी मात्रा में मिले है।
ऐसे अनेक छाप या सील इस्राएल में बडी मात्रा में मिले है जो इस्राएल एवं बायबल के इतिहास पर प्रकाश डालते है।
उसमे से निचे तस्विर में एक छाप जो यरोबाम राजा के अस्तित्व का सबुत देती है। जिसपर लिखा हुवा यह (छाप शेमी जो यरोबाम का मंत्री है उसकी है। (“l’Shema eved Yerov’am”) यह छाप लगभग 2700 सार पुराना है, और राजा यारोबाम के समय की है। पवित्र शास्त्र के इतिहास के अनुसार उसका कार्यकाल ई. स. पू. 788-748 था।
0 Comments