कैसर अगस्तुस की (CAESAR AUGUSTUS) समाधि या कब्र

 





कैसर अगस्तुस की (CAESAR AUGUSTUS) समाधि या कब्र

यह एक महान राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक था, जिसने रोमन साम्राज्य में ई.पू. 27 सेसन् 14 तक राज्य किया। इन्होंने लू का 2:1-7 के वर्णनानुसार जनगणना करवाई, जिसके परिणाम स्वरूप यीशु के माता-पिता को बेतलेहम जाना पड़ा, जहाँ यीशु मसीह का जन्म हुआ। सम्राट अगस्तुस ने स्वयं ही अपने लिए रोम में तिबर नदी के पूर्व में एक भव्य समाधि बनवायी। जो कि आज तक पिआजा अगस्तो इम्परेटर (Piazza Augusto Imperator) के मध्य स्थित है।
यह समाधि दो सौ पिच्यासी फिट के घेरे में तथा एक सौ तैंतालीस फीट ऊँचा है। जिस पर सम्राट की मूर्ति भी स्थापित है एवं भीतरी भाग में सम्राट का भस्म कलश तथा परिवार के अन्य लोगों का भस्म कलश समाधि में स्थित गलियारे में विद्यमान है।

Post a Comment

0 Comments