एज्रा के दादा और परदादा

 एज्रा के दादा और परदादा

(एज्रा 7:1)

एज्रा पवित्र शास्त्र में अच्छी रीति से परिचित व्यक्ति है, जो एज्रा नामक पुस्तक के लेखक है। पवित्र शास्त्र उनके आरंभिक जीवन के बारे ज्यादा कुछ नहीं बताती, शिवाय इसके की वे महायाजकीय परिवार में जन्मे है। इस विरासत के बावजूद, ऐसा लगता है कि उनके याजकीय वंश होने के बाद भी उनके परिवार ने बेबीलोन कैद से लौटने के बाद महायाजकीय का पद नहीं संभाला। हमें एज्रा बाबेल के बांदीवास से कब इसराइल मे लौटा यह पता चलता है। एज्रा 7:1 में हम उसके वंश के बारे में पढ़ते है।
इन बातों के बाद अर्थात् फारस के राजा अर्तक्षत्र के दिनों में, एज्रा बेबीलोन से यरूशलेम को गया। वह सरायाह का पुत्र था। सरायाह अजर्याह का पुत्र था, अजर्याह हिल्किय्याह का,
हिल्किय्याह राजा योशियाह के समय पर याजकीय पद पर था। जिसे व्यवस्था की किताब मिली थी।
जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुँचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली।
2 इतिहास 34:14
1982 पुरातत्व उत्खनन के दौरान दाऊद के नगर में एक सील (सिक्का) मिला जिसपर लिखा हुआ था. 'हिल्किय्याह के पुत्र अजर्याह का यह है।'
यह यरूशलेम के बहुत ही निकट मिला है,
इस सील से साबित होता है की एज्रा की किताब में लिखी हुई वंशावली सटीक है।
फिर से एकबार हमे पवित्र शास्त्र के ऐतिहासिक प्रमाण बाइबल के सत्यता को प्रमाणित करते है।

Post a Comment

0 Comments